सोशल मीडिया के पहुँच से बच्चें को दूर लेकर नहीं भाग पाई बच्चा चोर

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया शहर के रामनगर सें बुधवार सुबह लापता हुआ बच्चा को महज 3 घंटे के अंदर पूर्णिया पुलिस ने बरामद कर लिया। सुबह साढ़े आठ बजे से सोशल मीडिया पर सुभाष नगर रामनगर निवासी कैफे संचालक राकेश जायसवाल के तीन साल के बच्चे युवी उर्फ सारांश के घर के बाहर से गायब होने की खबर आग की तरह फैल गई

घटना की सूचना मिलते ही सहायक खजांची थाना प्रभारी रंजीत कुमार और मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार  मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने पर एक महिला बच्चे को ले जाते दिखी जिसके बाद पूर्णिया पुलिस ने कई जगह फ़ोटो को सर्कुलेट किया। जिसके बाद किसी ने  बस स्टैंड के समीप महिला की होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने महिला को बच्चा समेत बस स्टैंड से बरामद कर लिया

पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने बताया कि महिला के ऊपर प्रथम दृष्टया में चोरी का मामला बन रहा है। महिला से पूछताछ चल रही है। उन्होंने बताया कि महिला का नाम बबिता देवी पति रंजीत महतो, साकिन जगनी जयमंगला, चंपानगर (के.नगर) की रहने वाली है। यहाँ पूर्णिया में डीएवी कोसकी नगर में रहती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *