सोशल मीडिया पर एक पोस्ट विराट कोहली को कर देता है मालामाल, जानिए सोशल मीडिया से कमाई?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में ट्विटर पर 50 मिलीयन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार लिया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर भी हैं. सोशल मीडिया पर अच्छी फॉलोइंग का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता है.

कोहली हर महीने सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हैं. हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के करीब 8.69 करोड रुपए की कमाई करते हैं.

इंस्टाग्राम से कमाई करने वालों सेलिब्रिटी की सूची में विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं. फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 15 करोड़ की कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली साल 2020 में एक फेसबुक पोस्ट पर करीब 2.5 करोड रुपए कमाते थे. उस समय पूर्व कप्तान के 34 मिलियन फॉलोअर्स थे जो कि अब बढ़कर 49 मिलियन हो गए हैं. ऐसे में उनकी कमाई का आंकड़ा काफी बढ़ गया होगा.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का ट्विटर अकाउंट भारत का तीसरा सबसे बड़ा अकाउंट बन गया है. विराट कोहली से ज्यादा फॉलोअर्स सिर्फ पीएमओ के ऑफिशल टि्वटर अकाउंट और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर हैं. विराट कोहली के टि्वटर इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुल फॉलोअर्स की संख्या 310 मिलियन यानी 130 करोड़ के पार हो चुकी है. विश्व भर में लोग विराट को चाहते हैं, पसंद करते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं. विराट कोहली की ग्लोबल फॉलोइंग अत्यधिक है.

See also  पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर शोक सभा आयोजित

Leave a Comment