सौरभ पटेल दुबारा बने तकनीकी छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष

IMG 20220806 WA0130 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सौरभ कुमार पटेल शुक्रवार को तकनीकी छात्र संगठन के पुनः अध्यक्ष चुन लिए गए।  उन्होंने लंबे समय से संगठन की कमान संभाल रहे है।देश के तकनीकी छात्र छात्राओं को व्यवस्थित करने एवं उनके हित मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रोजगार के लिए प्रमुखता से पहल करने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करती है उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान समारोह, राष्ट्रीय सेमिनार,सम्मेलन और कार्यशाला आदि की आयोजन करने वाली छात्र संगठन पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है। संगठन के सलाहकार परिषद और चयन सामिति के लंबी विचार विमर्श के बाद सौरभ पटेल अध्यक्ष पद पर चुने गए। वें संगठन के दुबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। पटेल के नाम की घोषणा संगठन के सलाहकार परिषद सदस्य अभिषेक सिन्हा एवम चयन सामिति के चेयरमैन प्रियेशिव गुरमैता ने अधिकारीक घोषणा करते हुए  अभिषेक सिन्हा ने कहा, सौरभ पटेल को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है।’इनके नेतृत्व क्षमता अतुलनीय है इनके कार्यकुशलता एवं संघ के प्रति समर्पण व लगन को दृष्टिगत रखते हुए हमलोग चुने है

IMG 20220802 WA0159 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इनके नेतृत्व में संगठन को छात्रहित के  मार्ग पर निरंतर कार्य करते रहने की आशा करता हूँ साथ ही मेरे तरफ से संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी   को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

राष्ट्रीय सामिति के नवचयनित पदाधिकारी इस प्रकार है:-

1.सौरभ कुमार पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष

2.सत्येंद्र कुमार शाह कोषाध्यक्ष

3.सुष्मिता कुमारी राष्ट्रीय प्रवक्ता

4. मो. गुलफराज राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

सहित 19 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई ।वही मौजूद बैठक में सलाहकार परिषद के सदस्य अभिषेक झा,सत्येंद्र कुमार साह, धनंजय सिन्हा के साथ साथ दर्जनों संगठन के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।सौरभ पटेल ने कहा संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।पुनः मुझे संघ के प्रमुख की जिम्मेदारी और दायित्व मिला है ।मैं छात्र हित के लिए प्रतिबद्धता के साथ दृढसंकल्पित होकर कार्य करने का पूर्ण प्रयास करूंगा।

छात्रहित के रोजगार एवम शिक्षा व्ययस्था को लेकर होने वाली परेशानी को सरकार एवं प्रशासन के पास मजबूती से रखकर समाधान कराने का   प्रयास करूंगा।वहीं नवनियुक्त प्रवक्ता सुष्मिता ने कहीं  छात्रों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होनी चाहिए, अपने वैधानिक अधिकार की मांग के लिए डरने की जरूरत नहीं है संघ आपके साथ है।मो. गुलफराज मीडिया प्रभारी ने कहे छात्र  अपने आवाज बुलंदी से उठाये संघ पूरे देश के तकनीकी छात्र छात्राओं के हो रहे अन्याय के खिलाफ है।संघ के दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय सामिति के पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए 

IMG 20220730 WA0122 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पटेल के समर्थन में संघ के 7 राज्यों में से 7 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों/प्रभारी ने चयन सामिति को अपना मंतव्य भेजा। जिन राज्यों के प्रभारी/प्रदेश अध्यक्षों ने पटेल के समर्थन में अपना सहमति प्रस्तुत किया, उनमें दिल्ली प्रभारी ई० ओमप्रकाश यादव,मध्य प्रदेश अध्यक्ष ई० रोहित यादव, उत्तराखंड प्रभारी नमिता विष्ट, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ई०अंकित कुमार तिवारी बिहार प्रभारी ई० राहुल कुमार रमन एवम प्रदेश उपाध्यक्ष ई० शिखा राजन व ई० सन्नी यादव, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष मंटू धारी  राजस्थान प्रभारी निरंजन मीणा, जैसे राज्य शामिल हैं। तकनीकी छात्र-छात्राओं की अहम मुद्दा ‘रोजगार के अवसर’ उच्च योग्यता धारी स्नातक अभियंता को JE में योग्य करवाना, सहायक अभियंता की बहाली प्रत्येक वर्ष आनी चाहिए, सहायक प्राध्यापक व प्राचार्य के सभी रिक्त पदों पर जल्द स्थायी बहाली निकलवाना एवं महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षक,लैब,इंफ्रास्ट्रक्चर की बुनिययदी सुविधा दिलवाना, छात्र-छात्राओं के द्वारा लगातार आत्महत्या की बढ़ती घटना को रोकने के लिए सभी महाविद्यालय में एक समन्यव सामिति का गठन की जाय जैसी कई अहम मुद्दे है

IMG 20220310 WA0038 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

साथ ही संघ के द्वारा किये गए पिछले कार्य आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर विशेष परीक्षा की आयोजन करवाना, परीक्षा शुल्क बढ़ने पर 300 रुपया प्रत्येक छात्र पर कम करवाना,संघर्ष कर बिहार के प्रयेक जिला में अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था,वर्ष -2017 में विधानसभा मार्च कर सहायक अभियंता का विज्ञापन निकलवाना, और अन्य छात्र हित के मुद्दों और प्रमुखता से आवाज उठाना और संघर्ष करना जैसे JE में B.TECH को योग्य को लेकर एवं विज्ञान शिक्षक के लिए मौका की मांग इत्यादि।

See also  Nexon और Brezza की बोलती बंद करने आ रही नई दमदार कॉम्पेक्ट SUV, जानें – क्या मिलेगा खास..

Leave a Comment