सौरीया मेंं संथाली नृत्य कर मोहा मन

पूनम कुमारी/डंडखोरा।

विजयादशमी के दूसरे दिन  डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया मेंं संथाली मेले का परंपरा रहा है। यहां जिले के विभिन्न इलाकों से आदिवासी समुदाय से जुड़े लोग बड़ी संख्या में अपने पारंपरिक नृत्य के साथ पहुंच कर लोगों का मन मोह लेते हैं

दरअसल वर्षों से यहां विजयादशमी के दूसरे दिन भव्य संथाली मेले का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें न सिर्फ कटिहार जिले के बल्कि अन्य जिले के लोग भी शामिल होते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment