पूर्णिया/ बालमुकुंद यादव
समांवसी शिक्षा संभाग, बिहार शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत 2021-22 में चिन्हित किए गए 6-18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं जांच सह मुल्यांकन शिविर का आयोजन दिनांक 03/11/2022 को आरक्षी मध्य विद्यालय में किया गया, जिसमें 38 बच्चों को सहायक उपकरण
ट्रायसाईकिल,व्यहील चेयर सी पी चेयर बैसाखी श्रवण यंत्र,एम आर कीट दिया गया एवं 74 बच्चों (दिव्यांग) शिविर में जांच किया गया जिसे तीन महिने के अन्तराल में व्हाय यंत्र दिया, पदाधिकारी देवनंदन तांती जिला समाजसेवी, शिक्षा समन्वयक श्री प्रेम कुमार,
डॉ मनीष रंजन,सलिमका से आये हुए कृत्रिम संग एवं दिव्यांग चिकित्सा विषेशज्ञ डॉ राज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ धिरेन्दर कुमार, संतोष कुमार मोर्या, राजेश कुमार मोर्या बलराम तिवारी, बबिता कुमारी, एवं समांवसी शिक्षा के सभी आरटी,आरपी,बीआरपी मौजूद रहे।