स्मृति जुपिटर में नामांकन लेने वाले को आजादी के अमृत महोत्सव में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप

 

पटना/सिटीहलचल न्यूज़

प्रख्यात भौतिकविद् एवं स्मृति जुपिटर के संस्थापक सह मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जे- रॉय सर ने बताया कि छात्रें को 100 प्रतिशत छात्रवृति देकर उनके सपने को सच करने के लिए विशेष योजना लेकर आया है आजादी के इस अमृत महोत्सव में 18 अगस्त तक नामांकन लेने वाले को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। 

ज्ञात हो की यह संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षणकार्य के लिए पूर्वाेत्तर भारत में लोकप्रिय है। इस संस्थान के छात्र देश ही नहीं विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। इस संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के साथ-साथ आईआईटी और मेडिकल में काफी संख्या में हर साल चयनित होते रहते हैं। छात्रें का चयन होने का सबसे प्रमुऽ कारण है यहां का पढ़ाई का माहौल काफी बेहतर है यहां पर छात्रें के लिए स्पेशल डाउट सेल का निर्माण सब्जेक्ट वाइज किया गया है जहां छात्रें को कोई भी समस्या का समाधान मिलते रहता है हर विषय के शिक्षक हमेशा डाउट सेल में हमेशा उपलब्ध रहते है और सबसे महत्पूर्ण बात है की जो बच्चे गरीबी के कारण नहीं पढ़ पाते है वह 18 अगस्त तक 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के साथ नया बैच 19 अगस्त से शुरू होने वाले बैच में नामांकन करवा सकते है।

विस्तृत जानकारी के लिए आप स्मृति जुपिटर के website: www.jupitersmriti.com पर विजिट कर सकते हैं या Contanct no. 9708038431 / 32 / 33 पर संपर्क कर सकते है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *