स्लम एरिया के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए किलाकरी की तैयारी जोरों पर

 

IMG 20221112 WA0046  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

स्लम एरिया के प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुकूल प्रशिक्षित करने और उनकी प्रतिभा के सम्मान के लिए उन्हें प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित होकर पूरे बि हार में कार्य करने वाली किलकारी बिहार बाल भवन,अपने उद्देश्यों के अनुकूल पूर्णिया में भी प्रमंडल स्तर पर स्लम एरिया के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है और उनके बीच एक नए सांस्कृतिक परिवेश को कायम करते हुए समय-समय पर प्रतिभा के सम्मान में उन्हें मंच भी प्रदान कर रही है । इसी कड़ी में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बाल भवन किलकारी के पूर्णिया प्रमंडल कार्यालय का प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है,

IMG 20220916 WA0010  

 जिसमें बाल दिवस के आयोजन के साथ-साथ विशेष रूप से बाल वाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस अवसर पर बिहार बाल भवन किलकारी से जुड़े सभी छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए, सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ विलुप्त होते पारंपरिक खेल आधारित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ।दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में, विलुप्त होती खेलों की प्रतियोगिता के तहत हमारे पारंपरिक खेल पिट्टो, बुढ़िया कबड्डी, रिंग फेको, कित कित, रस्सी खींच और एक टंगा दौर के साथ-साथ उद्घाटन सत्र में बच्चों के द्वाराव्यंजन मेला का भी आयोजन किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही किलकारी ब्रोशर का भी विमोचन किया जाएगा।

IMG 20220803 WA0018  

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारने वाले महानुभावों का सम्मानित भी किया जाएगा तथा बाल भवन किलकारी से जुड़े प्रशिक्षकों को भी कुशल प्रशिक्षक सम्मान, कुशल कर्मी सम्मान ,स्पार्क ऑफ किलकारी सम्मान एवं अभिभावकों को जागरूक अभिभावक सम्मान से नवाजा जाएगा। पूर्णिया प्रमंडल में संचालित बाल भवन किलकारी की यह पहल निश्चित तौर पर स्लम एरिया के बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य का द्वार खोलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्णिया के प्रमंडल आयुक्त श्री गोरखनाथ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया प्रमंडल, श्री चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया श्री शिवनाथ रजक शिरकत करेंगे। बाल भवन किलकारी के पूर्णिया प्रमंडल के कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण कुमार ने जानकारी देते बताया, कि बाल भवन किलकारी पूर्णिया के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी त्रिदीप शील,, सहायक लेखा अधिकारी, शिखा कुमारी, सहयक कर्मी यश्स्वी निधि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

IMG 20220803 WA0019  

 वहीं बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण देने के लिए, संगीत गुरु पंडित अमरनाथ झा, चांदनी शुक्ला व मुकेश कुमार मनोनीत हैं,जबकि नृत्य के प्रशिक्षण के लिए अनमोल कुमार और रचना जी को नियुक्त किया गया है । वही बच्चों को नाटक की तैयारी करवाने के लिए अभिनव आनंद और राहुल कुमार को जवाबदेही दी गई है । यह सभी प्रशिक्षक के रूप में बाल भवन किलकारी में कार्यरत हैं और.इन्हें साज सज्जा में सहयोग प्रदान कर रहे है सागर कुमार, जूही प्रकाश कुमारी, प्रकाश भारती और गोविंद, जबकि विलुप्त होती खेल परंपरा को संरक्षित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं आदित्य कुमार और वरुण कुमार। बाल भवन किलकारी के इस पूरे कार्यक्रम को समृद्ध स्वरूप प्रदान करने के लिए पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं शिक्षक एस.के रोहितश्व पप्पू अपना विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।

See also  न्यूज नालंदा – ममता हुई शर्मसार :- अस्पताल में बच्चे को छोड़ मां हुई फरार …..

Leave a Comment