पूर्णिया/रौशन राही
स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा भारत आजादी का महा पर्व हर्षोल्लास के साथ बना रहा था। वहीं दूसरी और असामाजिक तत्वों ने छेड़खानी के विरोध में दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के संझाघाट स्थित हाट की है।
बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई थी। वहीं रैली में शामिल लड़कियों के ऊपर कुछ लड़कों ने फत्तिया कसना शुरू कर दिया। जिसका स्थानिये दुकानदारो ने विरोध किया। जिसके बाद सभी युवक वहां से चले गए।
वही करीब 2 घण्टे बाद फिर सभी युवक आकर पर कुछ दुकानदारों की तरफ इशारा करते हुए देसी कट्टा से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे हाट में अफरातफरी मच गई। वहीं गोली चलाने वाला युवक दुकानदारो को धमकाता रहा। जब सभी दुकानदार इसका विरोध किया तो फिर सभी भाग खड़े हुए। बताते चलें कि युवकों की पहचान ग्रामीणों के द्वारा किया गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश के एएसआई परशुराम साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया घटनास्थल पर मौजूद दर्जनों दुकानदारों ने गोली फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान लिखित आवेदन दिया।
स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों पर मामला दर्ज कराया इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि 4 को नामजद किया गया है जबकि ग्रामीणों के मुताबिक अन्य का भी मौजूद थे ,चारों अपराधियों में रोहित कुमार 22 वर्ष पिता लखन यादव मनु कुमार 23 वर्ष पिता शंभू यादव नीतीश कुमार इस वर्ष पिता प्रमोद यादव सौरव कुमार 24 वर्ष पिता अरुण यादव चारों युवक संझाघाट के खलीफा टोल निवासी बताए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर युवकों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है ।