सुपौल/लक्ष्मण कुमार
कटैया-निर्मली: सरकार के लाख कोशिश के बावजूद नहीं सुधर रही है स्वास्थ्य व्यवस्था। मामला पिपरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र थुमहा की है जहां मरीजों को इलाज के लिए पर्ची कटाने एवं इलाज के लिए दिन भर बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। मामला शुक्रवार दोपहर की है जब थुमहा प्राथमिक स्वास्थ उप केन्द्र का पड़ताल किया गया तो मरीज को इलाज कराने के लिए पर्ची काटने वाले कांनटर से अनुपस्थित थे। उधर दवाई वितरण कानटर पर भी एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे
इसी बीच एक बिमार बच्चे का इलाज करवाने थुमहा वार्ड नंबर 9 निवासी कृष्ण कुमार शर्मा अपने आठ साल के बच्ची साक्षी कुमारी जो बुखार से पीड़ित थी जिसका इलाज करवाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया डाक्टर साहब नहीं है आप अपने बच्चे का इलाज किसी निजी क्लिनिक में करवा लिजिए। उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही के कारण दिन भर इंतजार कर बगैर इलाज कराएं मरीज घर जाने या प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने को विवश हैं।