पूर्णिया/ विकास कुमार झा
भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे आउटसोर्सिंग के काम मे धांधली को लेकर आरटीआई के तहत सूचना माँगने पर आउटसोर्सिंग कर्मी ने आरटीआई कार्यकर्ता को घर जाकर धमकाया साथ ही फोन पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
आरटीआई कार्यकर्ता भावेश कुमार दास ने बताया कि अस्पताल में ब्यापक पैमाने पर आउटसोर्सिंग में धांधली बरती जा रही है, जिसको लेकर चिकित्सा प्रभारी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी माँगी गई। जिसपर उनका नाम सार्वजनिक कर दिया गया। जिसके बाद आउटसोर्सिंग कर्मी प्रभास कुमार घर पहुंच गाली गलौज करते हुए अंजाम भुगत लेने की धमकी दी। वहीं भावेश कुमार के द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन देते हुए आवेदन में लिखा है, भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध रूप से काम करने वाले प्रभास कुमार पिता बिंदेश्वरी शर्मा एवं विक्की कुमार के द्वारा अधिकारियों के सह पर मेरे घर आकर धमकाने एवं मोबाइल नंबर 79911719 20 इतना से अभद्र व्यवहार एवं गंभीर परिणाम भुगतने का निर्देश दिया जा रहा है। अवैध रूप से भोले भाले लोगों का अस्पताल मैं प्रभारी के शह पर शोषण करते हैं। वही भवेश कुमार ने आवेदन में लिखते हुए कहा बिहार सरकार ने सूचना का अधिकार सरकारी कार्य में पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के उद्देश्य से बनाया है। हर नागरिक को सूचना मांगना अधिकार है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सूचना जो दर्जनों सूचना मांगी गई, जिसमें ज्यादातर का जवाब नहीं दिया जाता है।
वही जब इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरौझिया से बात किए तो उन्होंने बताया प्रभास कुमार अस्पताल में आउटसोर्सिंग का कार्य करता है एवं भावेश कुमार के द्वारा हम से कई बार आरटीआई के द्वारा अलग-अलग सूचना मांगी गई जहां तक हुआ हम सूचना निर्गत किए हैं। वही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया आवेदन मिलने की जानकारी हमें नहीं है लेकिन मामले की जांच की जाएगी।