स्वास्थ्य सेवा के नाम पर दलालों की चांदी झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से कर रहे खिलवाड़

IMG 20220910 WA0035 पूर्णिया/मनोज कुमार

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी: प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के आदेश के बावजूद फर्जी पैथोलॉजी, जांच सेंटर और क्लिनिक का बेधड़क संचालन किया जा रहा है। बायसी में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। हर दिन हजारों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। इन सबों पर दलालों की नजर रहती है। स्वास्थ्य सेवा के नाम पर धंधा फल फूल रहा है। प्रशासनिक सुस्ती से अवैध काम करनेवालों की चांदी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ फ़र्जी चिकित्सक और पैथोलॉजी का जाल फैलता जा रहा है। छोटे छोटे दुकानों मे निजी डॉक्टर और क्लीनिक संचालक ने कब्जा जमा रखा है।  दलालों के माध्यम से मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। किसी भी तरह की शिकायत करने पर क्लिनिक संचारल मरीज के परिजनों को गुंडे और पुलिस का धौंस दिखाकर खामोश कर देते हैं। 

IMG 20220730 WA0017 पूर्णिया/मनोज कुमार

जानकार सूत्रों के मुताबिक बायसी के पीएचसी में इलाज कराने आए मरीजों को दलाल और महिला आशा कर्मी द्वारा बहला-फुसलाकर कमीशन के लालच में निजी क्लीनिक में लाया जाता है। इसके बाद स्वास्थ्य सेवा के नाम पर लूट का खेल शुरू हो जाता है। स्वास्थ्य मानकों को ताक पर रखकर बिना किसी डिग्री के झोलाछाप चिकित्सक मरीजों का बेधड़क ऑपरेशन करते हैं। इलाज के दौरान कई बार मरीजों की मौत भी हो जाती है। स्थानीय दलालों के माध्यम से कुछ रकम देकर, गरीब मरीज के परिजनों का मुंह बंद कर दिया जाता है।

IMG 20220803 WA0018 पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद दलाल और आशा वर्कर मरीजों को अच्छी सेवा देने के नाम पर निजी क्लीनिक में लेकर चले जाते हैं। इसका.जीता जागता सबूत हॉस्पिटल के आगे देखा गया जहां एक फर्जी डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर मरीज की जैसे तैसे सिलाई कर छोड़ दिया। इससे मरीज की हालत बिगडने लगी। चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज का सलाह दिया है। इसके बावजूद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अवैध रूप से चल रहे मेडिकल, क्लीनिक, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर,एक्स-रे और नर्सिंग होम कार्रवाई की मांग की।

See also  भात पिकाच्या सद्यस्थितीत कसे कराल कीड आणि रोगांचे व्यवस्थापन ? जाणून घ्या

Leave a Comment