स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह का किया गया आयोजन, DM रिची पाण्डेय ने की अध्यक्षता

जहानाबाद , 28 अगस्त, 2022। लोकरत्न, युगपुरूष, प्रखर समाजवादी लोकरत्न पूर्व केन्द्र मंत्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक- 28 अगस्त, 2022 को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत झमन विगहा में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

राजकीय समारोह का आयोजन भजन कृतन के साथ किया गया। माननीय पूर्व मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति, बिहार सरकार तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा, माननीय सदस्य विधान सभा, जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय सदस्य विधान सभा घोषी क्षेत्र रामबली सिंह यादव, जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन तथा अन्य माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माननीय पूर्व मंत्री तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा ने स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी।

उन्होंने नयी पीढी के लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के प्रति समर्पण भाव से काम करने की बात कही। स्व0 वर्मा ने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने झमन विगहा के लोगों को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले स्व0 वर्मा जैसे देशभक्त, समाजवादी नेता को शत शत नमन। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जैसे महान नेता, बिहार के विकास में साथ देने वाले एवं उपेक्षितों तथा गरीबों के हित के लिए काम करने वाले लोकरत्न को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। ऐसे हीं कर्त्वयनिष्ठ महापुरूष के बल पर हमारा देश, हमारा बिहार विकास की ओर अग्रसर है। स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में उनके महानता के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

See also  न्यूज नालंदा – हथियार छीना-झपटी में दबा ट्रिगर, गोली से युवक जख्मी; जानें आरोपी का हश्र…

समारोह में जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व0 वर्मा द्वारा समाज सुधारक, सफल राजनीतिक, कुशल प्रशासक, शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के निर्भीक पहरेदार के रूप में हमारे राज्य एवं देश के हित में कार्य किया गया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देकर जिले में 22 उच्च विद्यालय एवं दो महाविद्यालय की स्थापना की।एक सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहकर आम जनता का प्रतिनिधित्व कर तथा आम जनता के लिए कार्य कर उनके व्यक्तित्व और बृहत्काय उपलब्धि को परिलक्षित करता है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर और उसका अपने जीवन में अनुसरण कर विकास की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता है।

उक्त अवसर पर संगीत टीम के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलाकार अवनीश कुमार मुन्ना,विश्वजीत अलबेला , सुजीत कुमार ,जितेन्द्र पासवान तथा गणपति मिश्र ने निर्गुण की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार ने किया।

स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा

इस राजकीय समारोह में अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता ,उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार,वरीय उप समाहर्ता सुश्री मार्गण सिन्हा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी नेता तथा गरीबों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं आम जन की उपस्थिति रही।

Leave a Comment