सड़क दुर्घटना में छठ पूजा का सामान लाने जा रहे 2 की मौत

sdadasdadddsa 86340597 खगड़िया/सिटिहलचल न्यूज़

खगड़िया/सिटिहलचल न्यूज़

जिले में अगल अलग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से 2 लोगो की मौत हो गई।  मड़ैया ओपी क्षेत्र के अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित बैसा सीमा के पास बाइक की ठोकर से पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मौत हो गई I मृतक प्रभात कुमार छठ को लेकर मड़ैया बाजार से समान खरीदकर लौट रहा था

IMG 20221019 WA0141 खगड़िया/सिटिहलचल न्यूज़

इसी बीच बैसा गांव की सीमा के पास तेज गति से पीछे से आ रही एक बाइक चालक ने ठोकर मार दीI  मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर प्राइवेट क्लिनिक में प्राथमिक उपचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के लिए बेगुसराय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई 

IMG 20221019 WA0140 खगड़िया/सिटिहलचल न्यूज़

वही दूसरी ओर परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी अंतर्गत बैसा-मड़ैया सड़क में बुधवार को अगुवानी गंगा घाट स्नान करने जा रहे बाइक सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका जिले के बेलदौर बाजार के वार्ड 12 निवासी बबलू साह की 45 वर्षीया पत्नी नीलम देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दंपती बाइक से छठ व्रत को लेकर गंगा स्नान के लिए जा रही थी। तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसमें सर में चोट लगने की वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

See also  Nitin Gadkari ने बनाए गाड़ी से जुड़े नए नियम, 1 अक्टूबर से होंगे लागू, चालान से बचना है तो जान लीजिए..

Leave a Comment