सुपौल/सिटीहलचल न्यूज़
पिपरा: स्वच्छता पर्यवेक्षक चयन को लेकर बुलाई गई आमसभा काफी हो हंगामा होने के बाद रद्द कर दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी सामुदायिक भवन के प्रांगण में बुधवार को एक आम सभा का आयोजन पथरा उत्तर पंचायत के मुखिया मसरूद्दीन के अध्यक्षता में की गई। जहा पंचायत के सभी वार्डों से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। बता दें कि सरकार के लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसस्करण इकाई स्थापित करने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति के लिए बीडीओ लवली कुमारी के द्वारा 21 मार्च को पत्र जारी किया गया था।
बीडीओ द्वारा जारी पत्र के करीब छह महीने बाद मुखिया द्वारा आमसभा कर चयण प्रक्रिया को लेकर प्राप्त आवेदन के आलोक में आमसभा में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा पर्यवेक्षक पद के लिए प्रदीप शर्मा,पवन कुमार गोस्वामी, संजीव गोस्वामी ने आवेदन किया है। आमसभा के माध्यम से किसी एक व्यक्ति का चयन किया जाएगा। चयण प्रक्रिया आरंभ करने से पहले सभी उम्मीदवारों का गहनता से प्रमाण पत्र का जांच परताल किया गया जहा सभी अभ्यर्थियों का सबकुछ ठीक ठाक पाया। चयन हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी अभ्यर्थि अपने अपने पक्ष के लोगों के साथ तीन भागों में बट जाए जिस अभ्यर्थि के पास ज्यादा लोगों का समर्थन होगा उसका ही चयन किया जाएगा। इसकी शुरुआत भी हुई। आम सभा में बैठे सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों में ज्यादातर लोग अभियार्थी पवन कुमार गोस्वामी के तरफ जाते देखकर कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने हो हल्ला करते हुए हंगामा करने लगा।
माहौल के अनुसार गणीमत रहा किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। किसी तरह आम सभा में मौजूद गणयमान लोगों ने मामला को शांत कराया। मुखिया मसरूद्दीन ने चयन प्रक्रिया अगले आमसभा तक स्थगित कर दिया। आमसभा में मौजूद मुखिया मसरूद्दीन आवास सहायक शोभा कुमारी, उप मुखिया मोहम्मद उस्मान पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, पूर्व उप मुखिया राजकुमार गिडी ग्राम कचहरी के सचिव महेश पासवान, सुनील कुमार पासवान, किशोर कुमार,एवं वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।