हक हमारा भी तो है@75 कार्यक्रम के तहत व्यवहार न्यायालय गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया, केंद्रीय कारा गया, उपकारा शेरघाटी, पर्यवेक्षण गृह गया में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस।

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुसार और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मती अंजू सिंह के दिशा निर्देश में “हक हमारा भी तो है@75”  कार्यक्रम के तहत केंद्रीय कारा, गया में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार  मनोज कुमार तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मती अंजू सिंह, सिटी sp अशोक प्रसाद, जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जेल अधीक्षक विजय अरोड़ा ने बुके, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर जिला जज, सचिव महोदया और सिटी sp को सम्मानित किया। जिला जज ने विचाराधीन और सजाप्यात कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने व्यवहार और विचार में परिवर्तन लाने की कोशिश करें। मनुष्य की पहचान उसके आचरण से होती है। कोई अपनी अच्छाई-बुराई का प्रमाणपत्र लेकर नहीं घूमता, बल्कि उसका व्यवहार ही उसके व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है। व्यवहार कुशल होना असल में जीवन जीने की विधि है। उद्दंड होने में कोई मेहनत नहीं लगती, लेकिन सुशील, सज्जन एवं व्यवहार कुशल होना बेहद कठिन है।

वही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मती अंजू सिंह ने कैदियों को हक़ हमारा भी तो है कार्यक्रम की महत्ता  बताई, और राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के सुअवसर पर प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क लीगल ऐड के बारे में बताया। और जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिये गए जागरूकता पम्पलेट को पढ़कर और समझाकर विधिक जागरूकता करने की सलाह दी। पैनल अधिवक्ता पवन कुमार मिश्रा ने UTRC और प्ली बारगेनिंग के बारे में विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम का समापन जिला जज और सचिव महोदया ने बैलून उड़ाकर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का समापन किया

See also  जहानाबाद में कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास 2.0 के अंतर्गत रबी फसलों में बीज उत्पादन पर दिया गया प्रशिक्षण

वही दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय गया में सभी न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में लीगल सर्बिस डे मनाया गया। पर्यवेक्षण गृह गया और उपकारा शेरघाटी में भी पैनल अधिवक्ता की मौजूदगी में विधिक सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया द्वारा जेल में सजावार एवं विचाराधीन कैदियों तथा आम नागरिकों को जागरूक करने एवं विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। बताया जाता है कि यह अभियान 31 अक्टूबर से शुरू होकर 13 नवम्बर तक प्रत्येक दिन चलेगी।

Leave a Comment