हत्यारोपी के घर चिपकाया गया इश्तिहार

 

पूर्णिया/रौशन राही

मीरगंज थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार वारंटी के घर इस्तिहार चिपकाया।मंगलवार को संझाघाट पहुँचकर मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने मुख्य आरोपी के घर न्यायालय का इश्तेहार चिपकाया ल।

 इस मौके पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि विगत वर्ष दो पड़ोसियों के बीच विवाद में 35 वर्षीय मानकी देवी पति सिकेन्द्र महतो की जान चली गई थी। 

इस मामले में हत्या का मामला पावो देवी पति भगतलाल महतो को बनाया गया था। जिसके बाद से पावो देवी फरार थी। जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Leave a Comment