हत्या का षड्यंत्र रचने में पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडेय गिरफ्तार

पटना/सिटीहलचल न्यूज़

राजन तिवारी के बाद एक और बाहुबली पूर्व  विधायक नरेंद्र उर्फ सुनील पांडेय की भी गिरफ्तारी हुई है। सुनील पांडेय को मिर्जापुर में सासाराम विंध्याचल की अष्टभुजा पहाड़ियों पर हुए गोलीकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके ऊपर साजिश रचने और आरोपियों को शरण देने का आरोप है। 

बताया जाता है कि विंध्याचल क्षेत्र में 14 अगस्त को अष्टभुजा पहाड़ी पर दर्शन-पूजन के लिए रोहतास (बिहार) से कुछ लोग आए थे। दर्शन-पूजन के बाद वे लोग सीताकुंड के पास भोजन बना रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर रोहतास जिले से आये कुछ लोगों से विवाद हो गया। 

जिसके बाद 60 वर्षीय कन्हैया प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि सुनील पांडेय भोजपुर के पीरो-तरारी सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *