पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
आज 15 अगस्त की वजह से दोपहर बाद सड़को पर लोगों की चहलकदमी काफी कम थी, जिसका फायदा अपराधियो ने उठाया और एक युवक की हथियार की नोक पर मोबाइल की छिनतई कर ली
पीड़ित मो0 जावीर आलम पिता मो०- जमील साo कोरतबाड़ी वार्ड नंबर 16 थाना-के.हाट ने बताया कि दिन के करीब 1 बजकर 5 मिनट में वह थाना चौक से पैदल अपने घर जा रहा था कि रंगभूमि चौक पर अज्ञात लड़का, जो अपने चेहरे पर मास्क लगाए था
ब्लैक ब्लू रंग का गलैमर बाइक से रोक का सिल्वर कलर का बंन्दुक दिखाकर मेरा मोबाईल छिन कर पूर्णियाँ कालेज रोड तरफ भाग गया। इस संबंध में युवक ने के.हाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Leave a Reply