पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:- हथियार के नोक पर दिन दहारे सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रूपये लूट लेने का एक मामला प्रकाश में आया है.घटना सोमवार दोपहर बाद 2:30 से 3:30 बजे के बीच की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित रसाढ़ सीएसपी संचालक विकास मिश्रा के भाई सुभाष मिश्र सोमवार को बनमनखी स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा से राशि निकाल कर रसाढ सीएसपी जा रहे थे.इसी बीच रास्ते में हृदनगर चौंक से उत्तर नहर के समीप तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह हाथियबन्द अपराधियों ने रोक कर हथियार के बल पर डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग छिन लिया.
बताया गया कि उक्त छह अपराधियों ने रूपये से भरा बैग हासिल करने के बाद पीड़ित सीएसपी संचालक के भाई सुभाष मिश्र से मोटरसाइकिल का चाभी एवं एक एंड्रॉयड ओप्पो कंपनी एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल लेकर हृदनगर चौंक की ओर भाग गया.पिड़ित सुभाष मिश्र द्वारा इस आशय की लिखित सूचना तत्काल हीं बनमनखी थाना अध्यक्ष को देते हुए कार्यवाही की मांग किया है. थी.लेकिन थाना अध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई नही की गई.इधर हरमुढ़ी पंचायत के मुखिया बसंत उरांव सहित अन्य प्रतिनिधि बनमनखी पहुच कर पुलिल से अपराधियों पर कार्यवाही एवं लूटी गई राशि को बरामद करने की मांग किया है.
मुखिया बसंत उरांव ने बताया कि बनमनखी से हरमुढ़ी जाने वाली सड़क में आये दिन छोटी बड़ी घटना आम हो गया है.जिसपर प्रशासनिक कार्यवाही आवश्यक है.मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष ने कहा कि एक लिखित शिकायत मिला है.लेकिन इस मामले अभी कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा.पुलिल तमाम बिंदु पर जांच जुट गई है. इधर दिन दहारे सीएसपी संचालक से हुई लूट पाट की घटना से बनमनखी में एक बार फिर दहशत फैल गया है.