पूर्णिया:-बमबम यादव की रिपोर्ट
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाई। रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रखंड के बाजारों में गुलजार हो गए। शुक्रवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी बहनों ने जमकर राखियों, मिठाई की खरीदारी की प्रखंड में देर शाम तक चहल पहल रही । वही दुकानदार कृष्ण कुमार गुप्ता बताते हैं कि बहनों ने भाई के लिए चांदी की राखी भी जमकर खरीदी , वही दुकानदार आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि 5 रुपये से लेकर 200 तक कि राखी की अधिकतर ग्राहक खरीदारी की। इधर भवानीपुर बस स्टैंड में रक्षाबंधन को लेकर यातायात व्यवस्था में जाम का समस्या बना रह
वही भवानीपुर पुलिस प्रशासन का गश्त करते नजर आए सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में बहनें पूजा अर्चना कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही भाइयों द्वारा अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उपवास तोड़ा। परंपरा के अनुसार बहनों ने अपने भाईयों की माथे पर तिलक लगाकर आरती उतार कर और मुंह मीठा कराते हुए राखी के रूप में भाई की हाथों की कलाई में राखी बांधी। छोटे बच्चों में भी गजब का था उत्साह भाई की कलाई पर राखी बांधी नन्ही बहन
वही प्रखंड वासियों को भवानीपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख़ डॉ दीपक कुमार सुमन भवानीपुर प्रखंड प्रमुख पति जीवछ कुमार उर्फ बिट्टू यादव,एवं बसंतपुर चिंतामणि पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी कलाधर प्रसाद मंडल,भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष जमशेद आलम,सुपौली पंचायत समिति परवेज आलम,कुमार सौन्दर्य उर्फ राजू सर,अमन सिंह,समाजसेवी अंकित कुमार आनंद,पूर्णिया जदयू जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, पूर्णिया जदयू जिला महासचिव ललन राय, शिवम कुमार, छैला यादव, नीतीश कुमार पासवान, बादल कुमार, आदि लोगों ने भाई बहन के पवित्र रक्षाबंधन कि शुभकामनाएं दी।