पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
धमदाहा: सोमवार को समूचे धमदाहा प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों झंडोतोलन किया गया. धमदाहा मुख्यालय में शहीद स्मारक से झंडोतोलन की शुरआत हुई, जहां अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडोतोलन किया.
इसके बाद मुख्य समारोह स्थल धमदाहा उच्च विद्यालय का ऐतिहासिक क्रीड़ा मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूरे मैदान में परेड किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने झंडोतोलन किया. झंडोतोलन के उपरांत श्री कुमार ने समारोह स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही लोगों को शांति और भाईचारा का संदेश देते हुए सही मार्ग पर चलने को कहा.
क्रीड़ा मैदान में झंडोतोलन कार्यक्रम के उपरांत अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख केंदुला देवी, राजस्व हल्का कचहरी में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रेणु कुमारी, निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी हरिशंकर सुमन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में डीएसपी रमेश कुमार थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ राज आर्यन, ने झंडोतोलन किया.