हर घर तिरंगा को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया ने भी जागरूक किया

गया से आशीष कुमार 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया के अध्यक्ष सह प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह ने आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे हैं अमृत महोत्सव के तहत जिले में इसे अभूतपूर्व व यादगार बनाने के उद्देश्य से कई दिशा निर्देश जारी किए हैं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राधिकार सह सचिव श्रीमती अंजू सिंह ने बताया है कि जिला जज द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मुहिम को बढ़ाएं एवं अपने स्तर से लोगों को अभियान को शानदार तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने अधिवक्ता संघ से भी अपील किया है कि वे हर घर तिरंगा मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, तथा उनके पास आने वाले वादकारियों को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। सभी पैनल अधिवक्ताओं, पारा विधिक स्वयं सेवकों, कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे पूरे जिले में घर-घर तिरंगा मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक करें।

प्राधिकार से जुड़े लोगों को आजादी के महत्व एवं आजादी की प्राप्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति जागरूक करेंगे ताकि लोगों को आजादी के महत्व एवं कीमत दोनों का एहसास हो, तथा आजादी के बाद देश की प्रगति और सफर पर लोग गर्व महसूस करें। और आजादी के हर पर्व को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाएं। प्राधिकार सचिव महोदया ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता तथा विधिक अधिकारों से अवगत कराने के लिए पूरे जिले में व्यापक अभियान चलाया गया था। जिसका परिणाम काफी सार्थक व सराहनीय रहा है। प्राधिकार ने हर घर तिरंगा मुहिम से जुड़ने के लिए जिले वासियों से अपील किया है।

See also  LIC Scheme : केवल एक प्रीमियम में लाइफटाइम पेंशन का इंतजाम – हर महीने मिलेगा पैसा..

Leave a Comment