हर – घर नल का जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद कराएगी जांच

मनीष कुमार / कटिहार।

राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 एवं 17 के ड्राइवर टोला, मुनीधार, लालकोठी, लड़कनिया क्षेत्र के सभी घरों में जाकर नल – जल योजना से जुड़ी जमीनी हकीकत को जाना। इस दौरान प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने स्थानीय लोगों एवं पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक कच्चे घर में अनोखे ढंग से नल – जल योजना में भ्रष्टाचार का विरोध जताया। 

इस दौरान सभी ने मिलकर नल का पूजा करते हुए नल- जल योजना को लेकर भाजपा नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद जांच करवाएगी और सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट हुआ है, उन्होंने कहा कि नल – जल योजना का कंज्यूमर सर्टिफिकेशन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना में पूरी तरह से लूट की गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कटिहार में पूर्व में उप मुख्यमंत्री रहने के बावजूद यहां के लोग शुद्ध पानी को तरसते रहे, उन्होंने कहा कि पूरा कटिहार विशेषकर ड्राइवर टोला, लालकोठी, लड़कनिया, हाई स्कूल पारा, सलामत नगर, प्रेम नगर, अनाथालय रोड का क्षेत्र में सबसे अधिक आर्सेनिक पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि योजना में व्यापक अनियमितता हुई है। 

वहीं उन्होंने कहा कि सड़क पर वाटर पाइप फेंका हुआ है, तो कहीं नल है तो कहीं उसमें जल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि नल – जल योजना में उच्च स्तरीय जांच को लेकर राजद कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलेंगे। उन्होंने बुडको के कार्यपालक अभियंता, संवेदक को इसमें विशेषकर दोषी बताते हुए कहा कि इसमें उच्च स्तर पर रिश्वतखोरी की गई है, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी नल – जल योजना पर जांच करवाने का मांग किया हैं। मौके पर राजद नेता विनोद साह, रंजन चौहान, मोहम्मद नन्हे, अफरोज, सोनू सिंह, मोहम्मद दिलावर, विनोद पासवान,सोनू जयसवाल, राजू सहनी, निर्भय चौहान, गौतम साह,गोपाल सिंह,विनोद यादव, सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *