हर हर महादेव की जयकारे से गूंज उठा मुरलीगंज

 

IMG 20220808 WA0109  

मुरलीगंज / सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : प्रखंड व नगर क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन की चौथी एवं अंतिम सोमवारी को बाबा की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। अंतिम  सोमवारी को शहर के कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर मे बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, आरओ विजय प्रताप ने पूजा अर्चना किया।  वही सीबीआई बैंक समीप शिवालय, थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, जयरामपुर स्थित ब्रह्मस्थान शिवालय, दिग्घी के शिवमंदिर, रजनी के शिवालय, पकिलपार के शिवालय, रामपुर स्थित शिवमंदिर, जोरगामा शिवमंदिर सहित अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओ की काफी भीड़ लगी रही

IMG 20220713 WA0000  

चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर से रविवार की रात्री दर्जनों श्रद्धालुओं का जत्था भागलपुर के महादेव घाट से जलभर लाये और सोमवार की सुबह  शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। खासकर महिला एवं लड़कीयों ने पूजा – अर्चना के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

IMG 20220414 WA0064  

वही मंदिर कमिति के संयोजक संजय सुमन ने बताया कि सावन के दौरान प्रत्येक रविवार की रात्री श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क बस की सेवा दी गयी। जिससे श्रद्धालु भागलपुर के महादेव घाट से जल लाकर सोमवार की सुबह विधि विधान के साथ नर्मदेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। और सोमवार को बाबा का श्रृंगार बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया।

See also  अब 4-5 घंटे में Patna से पहुंचे Delhi- 180KM की रफ्तार से दौड़ेगी नई Vande Bharat Express..

Leave a Comment