हल्की से बारिश में भी हो जाती है बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न

कोढ़ा/शंभु कुमार

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत अंतर्गत मदरसा चौक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर के सामने बारिश का पानी का निकासी नहीं रहने के कारण जलजमाव जैसी समस्या अक्सर बनी हुई रहती है। हल्की बारिश में भी इस जगह सैलाब की तरह स्थिति बन जाती है। निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। यह सड़क ग्रामीण सड़क है 

और वार्ड नंबर पांच और छह के मध्य से गुजरते हुए वार्ड संख्या तीन और चार को जोड़ती है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों ग्रामीण आवागमन करते हैं। कोलासी बाजार और कटिहार जाने हेतु यह एकमात्र सड़क है। सड़क के किनारे विद्यालय है और दूसरी तरफ दुकाने हैं। जलजमाव के कारण छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय आने जाने में काफी कठिनाई होती है। सरपंच आजाद अली ने बताया कि उक्त सड़क से लगभग 3000 की आबादी जुड़ी हुई है 

जिनकी दैनिक दिनचर्या हेतु आवागमन के लिए इस सड़क को पार करना पड़ता है। बारिश में भी 1 से 2 फीट पानी जमा हो जाता है। मुखिया ज्ञान चंद्र मंडल ने बताया कि समस्या बहुत बड़ी है, इसके निजात हेतु ग्राम सभा में नाला का निर्माण को लेकर प्रस्ताव लिया गया है और जल्द ही नाला निर्माण कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *