हाट गए युवक की बाइक चोरी

रिंकू मिर्धा/ सिटी हलचलन्यूज़

पूर्णिया: कसबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर हाट से हीरो सी डी डीलक्स मोटरसाइकिल की चोरी हो गई ।यह मोटरसाइकिल राणी सती चौक के राकेश कुमार लाठ की थी, जो सड़क के किनारे मोट टीवीएस रसाइकिल को खड़ा कर हाट के अंदर सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेने के बाद वापस आने पर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखी। चारों तरफ खोजने के बाद भी उसे मोटरसाइकिल नहीं मिली।

अंत में इस संबंध में कसबा थाना को एक लिखित आवेदन दिया है। कहा जाता है इन दिनों आर्यनगर हाट में मोटरसाइकिल चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ग्रुप इस चोरी में काम कर रहा है। जो भी मोटरसाइकिल लेकर पहुंचते हैं उन पर निगरानी करते रहते हैं।जैसे मोटरसाइकिल चालक भीड़ में गुम होते हैं इस बीच उनकी मोटरसाइकिल गायब कर दी जाती है। स्थानीय लोगों ने हाट के दिन में हाट के  अंदर पुलिस बल की मांग किया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *