हार्ट अटैक से वायुसेना जवान की मृत्यु बनमनखी में शोक की लहर

बनमनखी/डिम्पल सिंह

पूर्णिया:-रामनगर फरसाहि मिलिक पंचायत अंतर्गत जीवछपुर कुवाड़ी गाँव निवासी दिलीप मंडल के चोंतीस वर्षीय बड़े पुत्र राकेश रोशन की ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गया.जिसकी खबर मिलते हीं परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.बताया गया कि राकेश रोशन वायुसेना में सीपीएल पद पर लखनऊ में कार्यरत थे.पिछले दिनों सोमवार की रात अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया

इधर मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को हवाई जहाज के द्वारा चुनापुर हवाई अड्डा पर वायु सेना के अधिकारियों  द्वारा उनके पैतृक गाँव कुवाड़ी लाया गया. पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने हेतु पुरे गाँव के लोग उमर पड़े. उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके छोटे भाई रोशन कुमार जो बिहार अग्निसमन सेवा में कार्यरत है के द्वारा दिया गया.अंत में वायु सेना के द्वारा उनके सम्मान में सलामी दी गयी

इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान,नवीन पासवान, पवन कुमार रजक,मनीष श्रीवास्तव, नीतीश कुमार, ललन कुमार निराला, प्रदीप कुमार यादव,शंभुशरण यादव, फहीम अहमद,किशोर गुप्ता,मुखिया संजय कुमार पासवान,पूर्व सरपंच दीपनारायण पासवान, पूर्व मुखिया मनोज पासवान,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोती लाल राम,पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मंडल, नवीन कुमार मंडल आदि लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुआ.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *