हिन्दू युवा शक्ति संघ द्वारा शगुन गेस्ट हाउस, विष्णुपद, में एक बैठक आहूत की गई

गया से आशीष कुमार 

 जिसमे आगामी दशहरा पर्व पर विजया दशमी तिथि

 (दिनांक 05:10:2022) के दिन प्रातः 11 बजे शस्त्र पूजन एवं भव्य शोभायात्रा श्री गायेश्वरी देवी मंदिर में पूजन कर से विष्णुपद चांदचौरा होते हुए मंगला गौरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा इस बात पर निर्णय लिया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे पूजन कार्यक्रम के बाद सभी भक्तो में प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा आप सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस शस्त्र पूजन पर्व का लाभ उठाएं शास्त्रों में शस्त्र पूजन का बड़ा विशेष महत्व बताया गया,इस दिन देवी के समक्ष शस्त्र का पूजन करने से अनेक पुण्य फल की प्राप्ति होती है इस बैठक में उपस्थित,  विनय गुप्ता, नरेश गुप्ता, अभिषेक कटरियर, बाबु गुर्दा, ऋषि पाठक, रेहांश सिंह, बब्लू बर्नवाल, छोटू बारिक, श्याम सिंह, अजय कटरियर, रामू गुप्त, इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे पंडित राजा आचार्य जी के द्वारा सभी विषय की जानकारी दी गई

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *