हिलसा पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित मकान से 10 लाख का शराब बरामद

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-कचहरी रोड स्थित पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित एक आलीशान मकान के वेसमेन्ट में छुपाकर रखा करीब दस लाख का अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है।

नवनिर्मित मकान में शराब की बड़ी खेप होने की सूचना पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी किया गया, जहां आलीशान मकान के वेसमेन्ट में थाक लगाकर रखे शराब की कार्टून को देख पुलिस दंग रह गयी।

वेसमेन्ट से 70 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि कारोबारी पुलिस को हाथ नही लगा। बरामद शराब अनुमानित राशि करीब दस लाख बताया जा रहा।

चर्चा है कि मकान मालिक पटना में रहते है। यहां मकान में ताला लगा हुआ रहता था। शराब कारोबारियों ने उक्त मकान के ताला का चाभी बनवाकर वेसमेन्ट में शराब छुपाकर रखा गया था।

इसकी जानकारी मकान मालिक को भी नही था। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो मकान मालिक भी दंग रह गए।

प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की 6.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब कारोबारी की तलाश की जा रही है।

इस छापामारी अभियान में कुणाल चन्द्र सिंह, नीरज कुमार,अमित कुमार सिंह  समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *