हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के श्रवण कुमार, जो भारत स्वर्णकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष है, उन्होंने बताया कि नवादा जिला हिसुआ के मुंशी डीह टोला में विगत दिनों रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

Four killed in Hisua gas cylinder blast 5 injured demand for government assistanceउन्होंने बताया कि उन सभी घायलों का पटना में इलाज़ चल रहा था कि इलाज के दौरान एक परिवार के तीन सदस्य सहित चार की मौत हो गयी है। जिसमें आलोक कुमार, पत्नी अनुराधा देवी, बेटा मिठू कुमार समेत चार शामिल है। वहीं माता पिता भाई की साया से बंचित घायल ब्यूटी कुमारी जीवन मौत से जूझ रही है।

उन्होंने इस प्रकार की हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है और जितना बन पड़ेगा, पीड़ित परिवारों को सहयोग किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से पीड़ित को सहयोग करने की अपील करते हुए सरकार से उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग की है। ताकि पीडित परिजनों को राहत मिल सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *