इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के श्रवण कुमार, जो भारत स्वर्णकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष है, उन्होंने बताया कि नवादा जिला हिसुआ के मुंशी डीह टोला में विगत दिनों रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि उन सभी घायलों का पटना में इलाज़ चल रहा था कि इलाज के दौरान एक परिवार के तीन सदस्य सहित चार की मौत हो गयी है। जिसमें आलोक कुमार, पत्नी अनुराधा देवी, बेटा मिठू कुमार समेत चार शामिल है। वहीं माता पिता भाई की साया से बंचित घायल ब्यूटी कुमारी जीवन मौत से जूझ रही है।
उन्होंने इस प्रकार की हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है और जितना बन पड़ेगा, पीड़ित परिवारों को सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से पीड़ित को सहयोग करने की अपील करते हुए सरकार से उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग की है। ताकि पीडित परिजनों को राहत मिल सके।