दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के चूककर्ताओ पर हुए जारी नीलाम पत्र द्वारा गिरफ़्तारी वारंट के आलोक में आज सरगर्मी बढ़ी और आज सिलाव थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया गया । इस मौक़े में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राणा रणवीर सिंह द्वारा बताया गया की कुल २००० नए PDR केस नीलाम में दर्ज किया जाना है इसी वितीय तिमाही तक व कुल जारी लगभग 100 गिरफ़्तारी वारंट पर गिरफ़्तारी हो सकता है ।

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया

मौक़े पे ग्रामीण बैंक के PDR अधिकारी रवि कांत कुमार ने बताया की पहले सभी ऋणीयो को धारा-७ व चेतावनी नोटिस तामिला नीलाम पत्र द्वारा करवाया जा चुका है ,वैसे सभी ऋणीयो को अविलंब गिरफ़्तारी हो सकती है जो जान बूझ कर बैंक के द्वारा दिए गए पैसे को बैंक को नहीं वापस करना चाह रहे है ।मौक़े पे साथ में शाखा प्रबंधक अभय कुमार ,सुधांशु ,धर्मेंद्र कुमार व अधिकारी धर्मेंद्र भी मौजूद रहे ।

See also  डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा - भैया अजित

Leave a Comment