10 दिन पूर्व हुई थी शादी बस की टक्कर में हुई मौत, 2 भाई घायल

 

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया सहरसा एन एच -107 स्थित केनगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी चेथरियापीर महादलित टोला के समीप बसऔर बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार एक की मौत हो गई एवं बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। के.नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल से भाग रहे श्री

निरंजन ट्रेवेल्स बस को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया मृतक सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव निवासी मो0 कलामउद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मो0 आफताब आलम है, वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और घायल मो0 कलाम उद्दीन का दूसरा पुत्र आफाक आलम एवं तीसरा पुत्र आजाद आलम है जिनकी भी स्थित गंभीर बताई जा रहीं है

 मृतक अपने दो भाईयों के साथ पूर्णिया से मुहर्रम की छुट्टी में एक बाइक पर सवार होकर घर पारस मनी जा रहा था। मृतक की शादी 10 दिन पूर्व हुई थी और तीनों भी लाइन बाजार में काम करता था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *