10 लीटर देशी शराब के साथ वार्ड सदस्य सहित 2 गिरफ्तार

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 बड़हरा थाना पुलिस द्वारा किये गए छापेमारी में शराब तस्करी के जुर्म में एक वार्ड सदस्य सहित दो शराबी को गिरप्तार किया गया है। बड़हरा थाना  पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में 10 लीटर देसी शराब के साथ सुखसेना पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य तथा दो शराबियों को गिरप्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एस आई विष्णुकांत के अगुआई में भटोत्तर उच्च विद्यालय स्थित रेलवे ढाला पर वाहन जांच किया जा रहा था। तभी भटोत्तर के तरफ से एक लाल रंग का कार आता दिखा लेकिन पुलिस जांच को देख कर कार चालक कार रोककर भागने लगा जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम त्रिभुवन मंडल ग्राम कबलसिया थाना फलका जिला कटिहार बताया

नाम पता पूछने के क्रम में उसके मुंह से शराब पीने का गंध आ रहा था जिसे थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि की गई। शराब पीने की पुष्टि के उपरांत पकड़ाए युवक को विधिवत गिरप्तार कर लिया गया। वही एलटीएफ प्रभारी विष्णुकांत को गोपी नगर परसा गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीकर होहल्ला करने की सूचना मिलने पर गोपी नगर परसा पहुंच शराब के नशे में धुत्त 60 वर्षीय विनोद मंडल को गिरप्तार किया गया

दूसरी ओर एएसआई रौशन प्रदीप कुजरु के नेतृत्व में बड़हरा थान पुलिस ने सुखसेना पश्चिम पंचायत के बांस टोला सहवान खूंट में मे छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ सुखसेना पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य राजेश सोरेन को गिरप्तार किया गया है। बड़हरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरप्तार धंधेवाज तथा दोनों शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *