10 वर्षो से नारकीय जीवन जी रहे है लाखों की आबादी

 

IMG 20221007 WA0135 पूर्णिया/सनोज कुमार

पूर्णिया/सनोज कुमार

अमौर प्रखंड क्षेत्र के खारी हाट से लेकर धूसमल पंचायत तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क लगभग 15 किलोमीटर विगत 10 वर्षों से नहीं बनने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को चलने में व्यापक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर चार चक्का गाड़ी से लेकर 2 चक्के गाड़ी को चलने में काफी मसकत्तो का सामना करना पड़ता है। फहनिया पंचायत के मुखिया अरशद हुसैन , खारी पंचायत के मुखिया साबिर आलम,पूर्व मुखिया हिबजछल रहमान, ग्रामीण शमशाद, नौशाद, मंगल कर्मकार पशुपति नाथ शर्मा डोमा हरिजन, शोमाय हरिजन, मुन्ना यादव, मंगलानंद यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया

IMG 20220918 WA0110 पूर्णिया/सनोज कुमार

कि विगत 10 वर्षों से खारी हाट से लेकर धुसमल तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर होने से के कारण 10 पंचायतों का लोगों का आवागमन के लिए व्यापक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जबकी इस संबंध में कई बार विधायक से लेकर सांसद तो को भी कहा गया। लेकिन आज तक इस पर कोई पहल नहीं किया गया है। थोड़ी सी बारिश होने पर ही यह गड्ढे भरी सड़क गड्ढे के पानी में तब्दील हो गया है। जिससे लोगों को मोटरसाइकिल लेकर चलने में  पता नहीं चलता है कि कहां गड्ढा है कहां सड़क है

IMG 20220916 WA0082 पूर्णिया/सनोज कुमार

जिससे बराबर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। जिसके चलते लोगों को चलने में व्यापक  कठिनाईयो का समना करना पड़ता है। साथ ही ईन लोगों ने बताया कि यह यह सड़क किशनगंज जिला को भी जोड़ती है। इस सड़क से 10 पंचायतों का लोगों का मुख्य मार्ग है । इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर जर्जर प्रधानमंत्री सड़क को मरम्मत कराने की मांग की है।

See also  सरसी कुर्सेला मार्ग में बिना परमिट वाले दर्जनों ऑटो से हो रही नशीली पदार्थ की हेराफेरी

Leave a Comment