पूर्णिया/विष्णुकान्त
धमदाहा: नगर पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि नगर निगम,नगर परिषद एवम नगर पंचायत चुनाव 2022 के लिए अधिसूचना लागू कर दिया गया है इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि पूर्णिया धमदाहा अनुमंडल के सभी नवगठित नगर पंचायतों में 10 अक्टूबर को मतदान होगा,
जिसके लिए 10 सितम्बर 2022 दिन शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 19 सिंतबर 2022 तक नामांकन लिया जाएगा। अनुमंडल के सभी नवगठित चारो नगर पंचायत धमदाहा, मीरगंज,भवानीपुर,रुपौली के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 20 एवम 21 सितंबर को समीक्षा नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 से 24 सितंबर सूची का प्रकाशन 25 सितंबर एवम प्रतीक चिन्ह दिया जाएगा।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के नामकन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है चाक चौबंद व्यवस्था के बीच नामांकन लिया जाएगा ।
Leave a Reply