न्यूज नालंदा – हथियार-कारतूस संग 10 गिरफ्तार, जानें बदमाशों की करतूत… –

सूरज – 7903735887 

नूरसराय थाना पुलिस शनिवार को छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। करण बिगहा गांव के समीप बदमाशों ने 18 जुलाई को बाइक-मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जांच के दौरान पुलिस के हत्थे दो संदिग्ध चढ़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्‌टा और दो कारतूस मिला। पूछताछ में बदमाशों ने करण बिगहा लूट में संलिप्ता स्वीकार करते हुए सहयोगियों का खुलासा किया। जिसके बाद आठ अन्य बदमाशों को औंगारी थाना इलाके से पकड़ा गया। आठ बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं। बालिग बदमाश औंगारी निवासी अविनाश और राजकुमार है।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई की। संदिग्धों से हथियार-कारतूस मिलने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उनके लुटेरे होने का पता चला। इसके बाद उनकी निशानदेही पर आठ अन्य सहयोगियों को पकड़ा गया। आठ नाबालिग है। उनकी निशानदेही पर लूट गई चार बाइक और छह मोबाइल पुलिस बरामद की।




10

Leave a Comment