101 कन्या व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली,शुरू हुआ श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

पूर्णिया:-बमबम यादव

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिसवा में गुरुवार को 101 कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश रखकर गाजे बाजे के साथ जय श्री कृष्णा , व राधे राधे का नारा लगाते हुए शिसवा स्कूल के प्रांगण से गांव के रास्ते होते हुए सिंघियान गांव के रास्ते से सरस्वती मंदिर परिसर स्थित सिंघियान के कुंवे से जल लेकर उसके उपरांत गाजा-बाजा के साथ गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिसवा ग्राम स्कूल स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंचे।कलश यात्रा में 101 कलश के साथ कुमारी कन्या व महिला सहित हजारों लोगों ने भाग लिया

उसके उपरांत गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से भागवत पंडाल में कलश पूजन किया।आचार्य पं. श्री जितेंद्र झा ने मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराई एवं भागवत कथा का शुभारंभ किया।श्रीमद भागवत सरस् कथा वाचक का आचार्य पं. श्री जितेंद्र झा बाबा ने कलश पूजन के साथ भागवत कथा का महत्व समझाया ।जहां सभी भक्तों को महाप्रसाद ग्रहण कराया गया। वही यह कथा एक सप्ताह तक चलेगी और 7 सितंबर को हवन भंडारे के साथ समापन किया जाएगा

इस मौके पर वरिष्ट समाजसेवी सह पूर्व मुखिया जयप्रकाश यादव , सुभाष यादव,पूर्व मुखिया गुणेश्वर भगत, युवा समाजसेवी श्रवण कुमार,संतोष यादव, बुल्लेट माइंड स्कूल के डॉरेक्टर  मुकेश यादव,जाप के छात्र नेता छैला यादव,अन्नू यादव,अमित यादव,शंकर सिंह, आदि मौजूद रहे।श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के चलते पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *