बांका/ऋषभ
बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के खङहारा, गांव में ग्रामीणों के सहयोग से 11 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजन करता उपेंद्र मिश्र के द्वारा कराया जा रहा है जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कथा शुभारंभ के होने के बाद पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल भी कथा स्थल पर पहुंचे जहां वृंदावन से महाराज दाऊ जी पधारे हुए हैं
उनके द्वारा बताया गया की भागवत कथा का श्रवण करने से लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं जहां तक भागवत कथा का आवाज पहुंचता है वहां तक के वातावरण में शुद्धता आ जाती है बांका विधायक रामायण मंडल कथा स्थल पर पहुंचे जहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कथा श्रवण करने के दौरान लोगों के मन में शांतिपूर्ण भय का वातावरण नहीं रहता है
इससे सुनने से लोगों के मन से सारे भय, निकल जाते हैं और लोगों में भक्ति भाव के सागर बहने लगते हैं जिससे कि सभी लोगों के जीवन में एक मन में सच्ची निष्ठा पैदा हो जाती है मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला महामंत्री हीरालाल मंडल भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, राघवेंद्र झा लोचन मिश्रा विश्वनाथ चौधरी बम शंकर मंडल एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे