गौतम इंस्टिट्यूट में मनाया गया 12 स्थापना दिवस।

रहुई – प्रखंड इलाके क्षेत्र के भागन बीघा नेशनल हाईवे 20 के समीप स्थित गौतम इंस्टिट्यूट में आज 12 स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज परिसर में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष डॉ अभिजीत कुमार गौतम ने भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के सचिव त्रिपुरारी लाल ने बताया कि आज से 12 बरस पहले गौतम इंस्टिट्यूट का स्थापना हुआ था। स्थापना दिवस के मौके पर आज छात्राओं द्वारा तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति क्या गया। इंस्टिट्यूट परिसर में नर्सिंग कॉलेज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज फार्मेसी कॉलेज हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत कुमार गौतम ने गौतम इंस्टिट्यूट एंड नर्सिंग पैरामेडिकल के तीन सफल छात्र को मंच पर बुलाकर उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने दहेज के प्रति अंधविश्वास को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। छात्राओं द्वारा एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करके दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अभिजीत कुमार, त्रिपुरारी लाल, विकास कुमार, के अलावे सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

See also  देश की सबसे ज्यादा Tax देने वाली कंपनी बनी Reliance, नौकरियां देने में भी रही नंबर 1..

Leave a Comment