13 से 15 तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील

IMG 20220805 WA0110 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराने को लेकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार ने ग्रामीणों से की अपील कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगनी सौराहा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल सामिल हुए उन्होंने सभी युवाओं से अपील कर कहा कि हर घर झण्डा फहराने के लिए कहा, हिन्द देश का प्यारा झंडा हम सब की आन बान शान की प्रतिक हैं

FB IMG 1640250351290 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक किशोर कुमार द्वारा लगातार युवाओ ओर ग्रामणो को जागरूक किया जा रहा है। वही विद्यालय प्रधाना अध्यापक ,कुमारी अनिता ने सभी विद्यार्थियों के साथ सामुहिक रूप से विद्यालय प्रांगण को स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई कराया गया ,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार निर्देश पर जिला युवा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यादव एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़े एवं हर घर तिरंगा फहराने को लेकर जागरूक करने को कहा किशोर कुमार

IMG 20220626 WA0102 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा क्लब का गठन कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत सार्वजनिक स्थान को साफ सफाई के प्रति ग्रामीणो से अपील कर कहा हमलोग एक जनभागीदारी लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे ताकि लोगो का स्वस्थ्य ठीक रहे बीमारियों से बच सके ,कार्यक्रम में शामिल मनोहर कुमार,विजय कुमार ,मुरली कुमार ,प्रदीप कुमार ,कुमारी अनिता ,कृष्ण रानी,युवा मंडल के सदस्य आदि

See also  खोलना चाहते हैं अपना बिजनेस? तो केंद्र सरकार बिना गारंटी दे रहा 10 लाख का लोन, जानें – पूरा प्रोसेस..

Leave a Comment