Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बिहार से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से नई समय सारिणी पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। भागलपुर रेलखंड की कई ट्रेनों का समय भी बदला दिया गया है। इसमें सबसे प्रमुख है जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस जो कि अब 8.56 की जगह 9.41 बजे रात में भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी और 9.51 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। इसके अलावा कविगुरु एक्सप्रेस, भागलपुर-बांका पैसेंजर, फरक्का एक्सप्रेस, दानापुर मालदा इंटरसिटी समेत अन्य कई ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है।
कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से चलकर सुबह 5.50 बजे भागलपुर आती थी और 6.15 बजे से रवाना होती थी। अब यह ट्रेन 6.35 बजे भागलपुर आयेगी और 6.40 बजे रवाना हो जाएगी। मसलन भागलपुर में 25 मिनट की जगह महज अब 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। भागलपुर-बांका पैसेंजर पहले 6.35 बजे भागलपुर से खुलती थी और अब 5.45 बजे ही रवाना होगी।
सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर का जमालपुर तक होगा विस्तार :
सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर का जमालपुर तक होगा विस्तार : सुत्लानगंज से देवघर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर को 1 अक्टूबर से जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है। पिछले दिनों ही श्रावणी मेला के दौरान अस्थायी तौर पर जमालपुर तक विस्तारित किया गया था। इसके अलावा मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से 15 मिनट पहले तक रवाना होगी। गोड्डा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की रफ्तार भी पहले से बढ़ाई गई है।