अजय प्रसाद/जोगबनी
अररिया: नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर ला रहे एक ट्रेक्टर नेपाली शराब को नेपाल मोरंग जिला पुलिस ने जप्त किया है। रविवार रात्रि मोरंग जिला जहादा गांवपालिका 01 कालाबंजारा स्थित नेपाल से भारतीय सीमा की ओर आ रही एक ट्रेक्टर को.01. त. 4913 नेपाली नंबर में 150 कार्टून दिलवाले नेपाली शराब को जांच के क्रम में जप्त किया है
इस सम्बंध में मोरंग डीएसपी दीपक श्रेष्ठ ने बताया कि एक ट्रेक्टर भारी मात्रा में नेपाली शराब दिलवाले को ले कर जा रहा था की पुलिस को देखते ही चालक ट्रेक्टर व शराब को छोड़ कर फरार हो गया। ट्रेक्टर की तलाशी ली तो 150 कार्टून शराब बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख आका गया है
ये सभी शराब जोगबनी सीमा क्षेत्र के आस पास ले जा जाने की आशंका है। फरार चालक की खोजबीन जारी है। बरामद शराब व ट्रेक्टर को आगे की करवाई के लिए राजस्व इटहरी कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply