16 लाख में बिक रही Arijit Singh की Live Concert Ticket, लोग बोले, – भाई ये क्या है..


डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार और दिल को छू लेने वाली मखमली आवाज से आज वो देश के सबसे बेहतरीन प्ले बैक सिंगर बन चुके हैं. यही वजह है कि उनकी एक झलक पाने, उन्हें लाइव सुनने के लिए उनके फैंस बेकरार हो उठते हैं. अब जल्द ही अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट पुने में होने जा रहा है जिसे लेकर वो काफी चर्चा में हैं. चर्चा में होने का एक अन्य कारण इस लाइव कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत भी है जो 16 लाख तक बताई जा रही है.

टिकट के दाम सुनकर उड़े लोगों के होश

टिकट के दाम सुनकर उड़े लोगों के होश

सिंगर अरिजीत सिंह के इस लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की कीमतों के बारे में जो भी कोई सुन रहा है वो हैरान रह जाता है. दरअसल, खबर यह है कि लाइव शो के प्रीमियम लाउंज की कीमत 16 लाख तक है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें भी हो रही हैं. कुछ इसे लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं तो कुछ इतनी महंगी टिकट होने के कारण इस शो से दूरी बनाने की भी बात कह रहे हैं.

27 जनवरी को अरिजीत सिंह का ये लाइव कंसर्ट महाराष्ट्र के पुणे में होने वाला है जहाँ टिकटों की कीमत 999 से लेकर 16 लाख तक हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *