17 लीटर शराब के साथ 5 पीने वाले 4 बेचने वाले गिरफ्तार

कुरसेला / मणिकांत रमन 

कुरसेला। पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 17 लीटर देशी शराब के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से पांच शराब पीने व चार शराब बिक्री करने वाले शामिल हैं

इनमें दो महिलाएं भी शामिल है। थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी में कटरिया गांव से अरूण मेहतर, मजदिया से मो० रियाज, कुरसेला बस्ती से चंदन कुमार, समेली से राहुल कुमार तथा कहलगांव के राहुल कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया

जबकि समेली से बगनी देवी को 5 लीटर, खेरिया से सिरती देवी को 4 लीटर, बल्थी महेशपुर से अनिल मंडल को 5 लीटर तथा नवटोलिया तीनघरिया से गुलाबचंद को 3 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी को मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *