2 ट्रको की टक्कर में घायल दूसरे ट्रक चालक ने भी दम तोड़ा

कुरसेला /मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दो ट्रकों के आपसी टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक चालक गौतम कुमार सिंह (26) पिता भवानी प्रसाद सिंह भागलपुर जिला के पुरैनी का रहने वाला था

बताते चलें कि रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप दो ट्रकों की आपसी टक्कर में एक चालक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरे ट्रक का चालक और उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हुए थे

गंभीर स्थिति में दुसरे चालक गौतम कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक गौतम के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Comment