2 वर्षो से रुका विद्यालयों का हो रहा मूल्याकंन

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : बनमनखी अनुमंडल मे चल रही वर्ग प्रथम से आठवीं तक के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का अनुश्रवण सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला गुणवत्ता समन्वयक उज्ज्वल कुमार सरकार ने किया। अनुश्रवण के क्रम मे उन्होंने बताया कि विगत दो वर्ष बाद विद्यालय मे यह मूल्यांकन हो रहा है क्योंकि दो वर्ष से करोना के कारण विद्यालय मे यह मूल्यांकन नहीं हो पाया था

अनुश्रवण के दौरान जिला तकनीकी टीम सदस्य सह जिला मूल्यांकन कंट्रोल प्रभारी श्याम सुंदर गुप्ता, प्रखंड तकनीकी टीम सदस्य सह प्रखंड संसाधन केन्द्र समूह सदस्य चन्दन कुमार साह भी अनुश्रवण में सहयोग कर रहे थे। उच्च माध्यमिक विद्यालय जीवछपुर मे अनुश्रवण के दौरान परीक्षा की व्यवस्था का अनुश्रवण किया गया

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दिनांक 12-10-2022 से दिनांक 18-10-2022 तक होगी तथा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की जाँच दिनांक 19-10-2022 से 22-10-2022 तक विद्यालय के शिक्षकों से की जाएगी।श्री सरकार ने बताया कि 20 अक्टूबर को जिले के सभी विद्यालयों मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी की जानी है इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *