2 समुदाय के बीच जमीनी विवाद में 2 घायल

बाराहाट /ऋषभ

बांका : भुरना पंचायत, के घटेरा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें घटेरा गांव निवासी मोहम्मद जुनेद उम्र 44 वर्ष मोहम्मद शमशाद और सुधो राय, और उनके पुत्र पीटरा राय दोनों में हुई जमकर मारपीट मोहम्मद जुनेद के द्वारा शुक्रवार की देर शाम बाराहाट थाना को लिखित आवेदन देते हुए लिखा है कि अपने खेत के पटवन करने के लिए वह गए हुए थे जिसमें की गांव के चार से पांच व्यक्ति आकर गाली गलौज एवं गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर पुर से मौजूद कई लोगों के द्वारा हाथ में रखे हैं

लाठी डनटॆ से , प्रहार कर दिया जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए जख्मी की अवस्था में परिजन के द्वारा बाराहाट थाना लाया गया जहां पुलिस के द्वारा इलाज को लेकर बाराहाट हॉस्पिटल भेजा गया जानकारी के मुताबिक दोनों समुदाय के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद का मामला चला आ रहा है जबकि द्वितीय पक्ष सुधो, राय द्वारा बोला अब यह जमीन मेरा न्यूज जमीन है

जिसमें तुम पटवन नहीं कर सकते हो और नाही खेत जुताई कर सकते हो मोहम्मद जुनेद के द्वारा लिखित आवेदन में दिया गया है कि मैं अपने निजी जमीन पर पटवन कर रहा था यह के आवेदन के आलोक में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार के द्वारा मामले की जांच पड़ताल करते हुए सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *