20 अगस्त से बंद खाघ निगम गोदाम तेघड़ा का अधिकारियों द्वारा ताला तोड़वाया गया

तेघरा (बेगूसराय) प्रखंड मुख्यालय तेघरा के परिसर में अवस्थित 15 दिनों से बंद एसएफसी खाघ गोदाम का ताला जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं सहायक अनुमंडल अधिकारी अविनाश कुणाल एवं कर्मियों के मौजूदगी में खाघ गोदाम का ताला तोड़वाया गया।

साथ ही पदाधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम में रखे सभी खदान का स्टॉक अंकित किया गया। खाद्यान्न की रखरखाव की लापरवाही से अधिकारियों को अचंभित होना पड़ा। कर्मी एवं व्यवस्थापको के निगरानी के बावजूद भी दर्जनों टर्न अनाज सड़ा गला पाया जो जानवर के खाने लायक तक भी नहीं था। पदाधिकारियों ने बताया कि 20 अगस्त से ही गोदाम के प्रबंधक आलोक कुमार द्वारा ताला लगाकर गोदाम को बंद कर रखा है।

जिसके वजह से पीडीएस दुकानदारों को पिछले माह की अनाज उठाव में कठिनाई को देखते हुए तेघरा प्रखंड को बरौनी से टैग करके खाद्यान्न का उठाव करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्रवाई करते हुए गोदाम संचालन की व्यवस्था की जाएगी।

See also  बिहार से दिल्ली जा रही बस की टक्कर 8 की मौत 17 घायल

Leave a Comment