Month: July 2022

  • न्यूज नालंदा – जीपीएस हैक कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    ग्रामीणों के सहयोग से जीपीएस हैक कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा शनिवार की रात दीपनगर के देवीसराय मोड़ के समीप हुई। सूचना पाकर आई पुलिस चावल लोड ट्रक जब्त कर ली। वाहन पर 600 बोरा चावल लोड था। रामचंद्रपुर स्थित एसएफसी के गोदाम से चावल लोड कर ट्रक एकंगरसराय के लिए 29 को निकला था। धंधेबाज वाहन में लगे जीपीएस को हैक कर ट्रक को देवीसराय मोड़ के समीप लगाए था। जहां से अनाज को कालाबाजारी के लिए ले जाने की तैयारी थी। संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि, चालक-खलासी फरार हो गया।
    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि एसएफसी के आधिकारी जांच में जुटे हैं। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी।




    6

  • भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात

    मनीष कुमार / कटिहार 

    भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के की मन की बात जिले भर के कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों की प्रशंसा किया। खास करके खेल के क्षेत्र में जो उपलब्धि भारतीय खिलाड़ियों ने अर्जित करने का काम किया उसकी पूरी प्रशंसा की। मन की बात जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुना

    मुख्य रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उर्फ बबलू, राम नाथ पांडे, दिलीप वर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश सिंह, राज कुमार राय, दिनेश्वर मंडल, शिव शंकर सरकार, छाया तिवारी, भारती देवी, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, रवि आजाद, समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना।

  • महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सात अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च

    मनीष कुमार/कटिहार

    आगामी 7 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च आयोजित करने को लेकर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। जिसमें राजद,माले,सीपीई, सीपीएम ,कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक कर सात अगस्त को राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च व घेराओ प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाया।इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम, पूर्व बरारी विधायक नीरज कुमार यादव, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर,प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मो समीम, सीपीएम नेता वारिस हुसैन व सीपीआई जिला सचिव बिनोद साह, राजद नेत्री व जिला परिषद उपाध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी कुन्दन यादव एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे मुख्य रूप से मौजूद थें

    बैठक की अध्यक्षता राजद जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने किया जबकि संचालन युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव भोला पासवान ने बताया कि आगामी सात अगस्त को देश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, सुखाड़, बिजली संकट, सीबीआई, ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग आदि कई सवाल पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम से विशाल जुलूस मार्च जिला मुख्यालय तक निकाला जाएगा। इस अवसर पर माले विधायक महबूब आलम ने कहा देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता जा रहा है। जिससे वर्तमान में सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है

    पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार देश को बर्बाद करने पर तुले हुए है लोगों को घर से निकल कर प्रतिरोध मार्च करना होगा। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सुरक्षा के लिए खतरनाक कदम है।देश भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, दंगाई, भाजपाई जैसी ताकत के चंगुल में है। हमें स्वतंत्रता आंदोलन के तर्ज पर देश को बचाने के लिए संघर्ष करना होगा। इस दौरान राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • कटिहार में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन संपन्न

     

    मनीष कुमार/कटिहार

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से पूरे बिहार के 16 नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन एवं सात कार्यालयों का शिलान्यास संपन्न किया गया। इसी के तहत कटिहार जिला भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय कटिहार में पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के समस्त कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर सभी लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया

    जिला अध्यक्ष लखि प्रसाद महतो ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का सभी कार्यक्रमों एवं बैठकों का आयोजन एवं प्रबंधन इसी कार्यालय से संपादित किया जाएगा। यह कार्यालय बनने से भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लखी प्रसाद महतो के साथ-साथ मुख्य रूप से पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, श्याम नारायण पोद्दार, सुनील प्रसाद करण, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, राम नाथ पांडे, दिलीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बबन कुमार झा, कैलाश सिंह, राज कुमार राय,छाया तिवारी, शोभा जयसवाल, जिला मंत्री धर्म नाथ तिवारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, रवि आजाद

    मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, अजय कुमार दास, राजेश कुमार दास,नवीन कुमार झा, दिनेश मोहन ठाकुर, शंभू शरण, सीमा झा, चंदन सिन्हा, विजय सिंह, देवव्रत गुप्ता, रविंदर पोद्दार, रंजना झा, अरुण सिंह, इंद्रजीत सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, डोमन चौधरी, जवाहर शाह, समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

  • शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) संयुक्त संघ गोपगुट के नए कमेटी का हुआ गठन

    मनीष कुमार/ कटिहार 

    शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) संयुक्त संघ गोपगुट जिला शाखा कटिहार के नई कार्यकारिणी का गठन धीरेंद्र कुमार साह राज्य सचिव सह जिला अध्यक्ष बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट एवं केश्वर प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष महासंघ गोपगुट की देखरेख में की गई। जिसमें अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से अब्दुल बसीर को मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर, अबुल कासिम, सविता कुमारी,सोनम खातून,शंकर कुमार रविदास को बनाया गया

    तथा सचिव सुकेश कुमार रविदास कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी सहित अन्य लोगों को भी अन्य जिम्मेदारी दी गई जिसमें संयुक्त सचिव के रूप में राजेंद्र राम, बबलू मल्लिक,चंदन रजक, विवेक कुमार राम, गुलशन कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष अरजद अली, और जिला प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ साथ ही संघर्ष अध्यक्ष उज्जवल कुमार रजक, संघर्ष सचिव मोहम्मद मुतालिव, संगठन मंत्री अलाउद्दीन अहमद, सूचना एवं मीडिया प्रभारी बालेश्वर रविदास को बनाया गया

    तमाम लोगों का फूल – मालाओं से अभिनंदन किया गया। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि हम सभी एकजुटता के साथ अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे और एक दूसरे की आवाज बनकर साथ रहेंगे। हवाई संघ से जुड़े सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों के हक की लड़ाई को लेकर संघ हमेशा तैयार रहेगी।

  • डीलर संघ के अध्यक्ष बने नवाजिश आलम

    पूर्णिया/शाह अनवर

    अमौर– प्रखंड मुख्यालय के समीप तेल डिपो में रविवार को अमौर प्रखंड डीलर संघ का चुनाव हुआ. जिसमे सर्वसम्मति से डीलर संघ अध्यक्ष के रूप में नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया को चुना गया.रविवार को आयोजित डीलर संघ के चुनाव में ज्यादातर जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित हुए एवं निवर्तमान डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब के नेतृत्व एवं मोहम्मद शमीम के अध्यक्षता में डीलर संघ का चुनाव हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर 4 प्रतिभागी डीलर नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया, पूर्व निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रकीब, दरोगी राय एवं मोहम्मद शमीम ने अपना नामांकन दावेदारी पेश की. चार आदमी के अध्यक्ष पद पर दावेदारी पेश करने पर सर्वसम्मति से वोटिंग प्रक्रिया अपनाई गई

    वोटिंग प्रक्रिया में अब्दुल रशीद को 39 मत, नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया को 46 मत, दरोगी राय को एक मत व मोहम्मद शमीम को 6 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार 7 मतों से नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष बने. एवं उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद इमामुद्दीन, सचिव पद पर अबरार उल हक ,कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाह जहां तथा उप सचिव पद पर ज्योतिष हरिजन को सर्वसम्मति से चुना गया

    इस मौके पर नवनिर्वाचित डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया ने उपस्थित सभी डीलर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीलरों की जो भी समस्याएं हैं .जिसको लेकर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. उनके हक के लिए हुए 24 घंटे तत्पर रहेंगे. इस मौके पर सभी डीलर उपस्थित थे.

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • जापान की न 1 कंपनी कुबोटा ट्रैक्टर ने पूर्णिया में खोला अपना शो-रूम

     

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    ट्रैक्टर निर्माण में जापान की नंबर 1 कंपनी कुबोटा ने पूर्णिया में अपना ने ब्रांच खोला है। पूर्णिया के मरंगा बाईपास मे शिव ऑटोमोबाइल शोरूम मे कुबोटा ट्रेक्टर का विधिवत उद्घाटन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में कृषक मौजूद थे।जिनका स्वागत डीलर पार्टनर विश्वजीत चौधरी और सुरून जी ने किया।इस समारोह में कुबोटा कंपनी के मुख्य अतिथि और कंपनी के डिविजनल हेड एके सुरेश ने रिबन काटकर पूर्णिया डिस्ट्रीब्यूटरशिप का शुभारंभ किया

     कुबोटा ट्रैक्टर के एरिया सेल्स मैनेजर कमल नयन ने बताया यह कंपनी जापान की कंपनी है और यह औरों के मुकाबले सबसे अलग है। किसान को कम खर्च में ज्यादा मुनाफा देती है और यह कुबोटा ट्रैक्टर सभी रेंज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास  21 एचपी से 53 एचपी के ट्रैक्टर उपलब्ध है, जो जापान के डिजाइन किए गए हैं। साथ ही सभी ट्रैक्टर मॉडल 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी दोनों में उपलब्ध है

    उन्होंने बताया कि कृषि की अपार संभावनाओं को देखते हुए कुबोटा ने भारत में कृषि यंत्र निर्माण के लिए 10000 करोड़ का निवेश किया है।इस मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर कमल नायक, मैनेजर सुजीत कुमार,  सर्विस हेड सोमाया रंजन दास, सर्विस इंचार्ज श्यामल मिस्त्री डेमोंसट्रेटर  मोहम्मद आसिफ मौजूद थे।

  • पुराने प्रेमी से मन भरने पर नए के साथ मिलकर युवती ने दिया खौफनाक अंजाम

    पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

    पुराने प्रेमी से मन भर गया तो नए प्रेमी के साथ मिलकर एक लड़की ने ऐसा खौफनाक साजिश रची की जिसे सुनकर किसी का भी रूह कांप जाएगा। लड़की ने न सिर्फ अपने प्रेमी की हत्या की बल्कि सर धर से अलग कर दिया। साथ ही दोनो हाथ पैर भी काटकर शरीर से अलग कर डाला।के. हाट (मरंगा) थाना अंतर्गत ठहरा में मिले शव के हत्यारे की पहचान हो गई। सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा किया। टेंपो चालक सह मालिक की निर्मम हत्या कांड मामले में उसकी प्रेमिका गंगामुनि सोरेन पिता -स्वर्गीय लखीराम सोरेन साकिन-चंद्रमणि थाना- रौतारा, उसके नए प्रेमी अंशुल रहमान पिता स्वर्गीय साबिर आलम साकिन- रायबन्ना महेश्वर थाना- रौतारा एवं मोहम्मद अजमल पिता मोहम्मद याकूब साकिन-मजेली वर्तमान साकिन- मठिया थाना- मुफस्सिल रानीपतरा जिला- पूर्णिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दबिया को भी जब्त कर लिया है

    घटना के सबन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक अनिल कुमार साह  द्वारा अपने  टेंपो से मखाना लेकर हरदा बाजार आया था। तब से वह गायब था, जिसके बाद हरदा से धान के खेत से उसका शव बरामद हुआ ।इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए मोबाइल लोकेशन व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया। जिसके बाद घटना में संलिप्त एक महिला एवं 2 पुरुष को कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र तथा पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया। बताया जाता है कि महिला अभियुक्त गंगामुनि सोरेन का प्रेम प्रसंग मृतक के साथ था। जिसके बाद महिला के जीवन मे नए प्रेमी अंशुल रहमान ने एंट्री मारी, जिसके बाद लगातार दोनो को मृतक द्वारा परेशान किया जाता था। फिर सभी ने मिलकर अनिल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया

    प्रेमिका गंगामुनि द्वारा मृतक अनिल कुमार साह को फोन कर घटना के दिन बातों में उलझा कर घटनास्थल के पास लाई तथा अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान मृतक को पीछे से गले में गमछा लपेटकर गला दबाने लगा तथा अजमल उसका पैर पकड़ लिया तथा महिला अभियुक्त मृतक का हाथ दबा कर रखें ताकि वह छटपटाये नहीं। कुछ देर में ही मृतक छटपटाना बंद कर दिया। उसके बाद तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पास के कदम के गाछी के पास ले गए वहां अप्राथमिकी अभियुक्त अंशुल रहमान मृतक का शर्ट निकालकर नीचे बिछा दिया तथा मृतक को उसके कमीज पर लिटा दिया फिर अजमल ने अपने कमर से दबिया निकाला तथा मृतक का गला काट दिया फिर बाया हाथ कोहनी के पास से फिर बाया पैर घुटने के पास से काट दिया

    फिर तीनों मिलकर मृतक की लाश को धान के खेत में किनारे में फेंक दिया तथा तीनों ने मिलकर धान के खेत का कादो वाला मिट्टी मृतक अनिल कुमार साह के शरीर पर लगा दिया ताकि कोई पहचान ना सके  अप्राथमिकी अभियुक्त रहमान ने अपने पेंट के पॉकेट से प्लास्टिक का बोरा निकालकर मृतक अनिल कुमार साह के शरीर का मुंडा कटा हुआ बाया हाथ व बयां पैर,मृतक का मोबाइल, मृतक का शर्ट एक खून साफ करके  प्लास्टिक के बोरा में रखा और वहां से निकलकर कोसी नदी की धार में फेंक दिया।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।