Month: July 2022

  • Cotton PA 837 : देशी कापसाचे नवे वाण केवळ 160 दिवसांत होते तयार; पहा वैशिष्टये





    Cotton PA 837 : देशी कापसाचे नवे वाण केवळ 160 दिवसांत होते तयार; पहा वैशिष्टये | Hello Krushi






























    error: Content is protected !!

  • Betel Nut Farming In Maharashtra





    Betel Nut Farming In Maharashtra






























    error: Content is protected !!

  • माझा दौरा राजकारणासाठी नव्हे तर शेतकऱ्यांसाठी, नुकसानग्रस्तांना तत्काळ मदत करा : अजित पवार





    माझा दौरा राजकारणासाठी नव्हे तर शेतकऱ्यांसाठी, नुकसानग्रस्तांना तत्काळ मदत करा : अजित पवार | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • पूर्णतः संस्कार अभी गावो में जीवित है-भैया अजीत ।

    सृजन द्वारा आयोजित सृजन प्रतिभा खोज 2022 के अंतर्गत प्रतिभाओ को उभारने हेतू आये हुवे नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत का मिर्जा बिगहा में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी, कुर्जी संस्था द्वारा संचालित हमारी पाठशाला के बच्चों एवम मिर्जा बिगहा के ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।हमारी पाठशाला के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर दिलो को जीता।मौके पर उपस्थित भैया अजित ने बच्चों एवम ग्रामवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्णतः संस्कार अभी गावो में जीवित है और हमारी पूर्वजों का धरोहरों को आप संभाल कर रखें है इसे आप अपने बच्चों में स्थापित करे ।

    पूर्णतः संस्कार अभी गावो में जीवित है-भैया अजीत ।

    भैया अजीत ने कहा कि अब तक मोहनपुर (सोवा बिगहा ), जुवाफर, मिर्जा बिगहा, सूरजपुर, मितमा, गंधुपुर, माधोपुर, रामहरिपिण्ड इत्यादि गावों से तीन सौ बीस (320) बच्चों में से लगभग 50 – 60 बच्चों का चयन किया गया है जिसका प्रतियोगिता कल होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।सृजन प्रतिभा खोज 2022 के प्रथम चरण के निर्णायक मंडल के रूप में जाने माने प्लेबैक सिंगर मो0 शाहिद रफ़ी ,पिंटू कुमार,रिकॉर्डिस्ट राजेश कुमार राजू , कोरियोग्राफर राजू कुमार रहेंगे।मौके पर उपस्थित पटना से आये संगीतकार राघवेंद्र रघु जी ने कहा गया कि भैयाअजित जी एक सम्मानित समाजसेवी के साथ साथ एक प्लेबैक सिंगर भी है इनके के गाने फिल्म एवम बिहार सरकार द्वारा जागरूकता हेतु जनहित में जारी किया है इनका समाज के प्रति सराहनीय प्रयास है । पर्यवेक्षक प्रहलाद कुमार ,अनुदेशक राजेश कुमार,सुमन कुमार , व्यासजी एवम ग्रामीणों ने अपना अपना विचारों रखा।

  • गाजर गवताचा नायनाट करण्यासाठी मित्र कीटकाची मदत ; जाणून घ्या काय आहे हा उपाय ?





    गाजर गवताचा नायनाट करण्यासाठी मित्र कीटकाची मदत ; जाणून घ्या काय आहे हा उपाय ? | Hello Krushi





























    error: Content is protected !!

  • ताराबाडी में हुई निर्मम हत्या विरोध में बड़ी संख्या में समर्थकों ने किया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन

    बायसी।शम्भु कुमार राय

    बायसी,पूर्णिया। ताराबाडी गांव में हुई निर्मम हत्या विरोध में वृहस्पतिवार को ताराबाडी गांव  के समर्थकों स्वेच्छा से पहुँचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय,इस दौरान लोगों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चेताया।हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।बता दे हत्याकांड के दो आरोपियों को ग्रामीण ने धडपकड कर पुलिस को सौंपा था।  दोपहर को बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में हर दिशा मे बड़ी भीड़ थे।समर्थकों के आखों में गुस्सा था।ताराबाडी में शाहबाज और उसके सहयोगी की हत्या पर समर्थकों का मन ब्यधित था।समर्थकों की एक ही मांग थी कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाय।अनुमंडल  परिसर से सड़क तक लोगों से अटी हुई थी।ताराबाडी में नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ ताराबाडी के समर्थकों में  वृहस्पतिवार को आक्रोश साफ झलक रहा था

    प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाए एकत्रित हुए थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के बाहर समर्थकों द्वारा प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे थे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों ने शाहबाज और उसके सहयोगी की हत्या मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन को निशाने पर लिया।साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा देने के नारे लगाए।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई,हत्यारो को फांसी दो,शाहबाज और उसके सहयोगी को न्याय दो आदि के नारे लगाए

    प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से बातचीत मिले,मामले की जांच करवाकर हत्या के आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की गई।ताराबाडी के समर्थकों ने अपने अपने घरों के काम काज छोड़ इस हत्याकांड मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि ताराबाडी पंचायत समिति सदस्य शाहबाज और सहयोगी हत्याकाण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।

  • समाजसेवा हर सुख दुख में खड़ा रहना ही सच्ची राजनीति है: कुमारी विनीता भारती

    सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

    युवा नेत्री समाजसेवी भावी मुख्य पार्षद मधेपुरा नगर परिषद वार्ड पार्षद वार्ड नं 02 कुमारी विनीता भारती ने लागातार समाजसेवा करके समाज में एक अलग छाप छोड़ी है!कुमारी विनीता भारती आज मधेपुरा में हर हमेशा हर लोगों के सुख-दुख में खड़ी रहने वाली समाजसेवी बन गई है! लागातार उन्होंने लोगों को रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करवाती हैं! जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा में हर हमेशा खुद से लोगों की सेवा करते हुए वो दिखती है! सदर अस्पताल मधेपुरा में भी उनका आना -जाना लगा रहता है

    आज हर कोई दुख में उन्हें याद करता है और वो एक फोन पर जरूर पहुँचती है ! उनके इस कार्यो की सराहना हर ओर हो रही है!कुमारी विनीता भारती बताती हैं कि सच्ची राजनीति वही हो सकता है कि जो लोग बरसाती मेढक न बने और चुनाव रहे चाहे न रहे हर हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहने वाले ही समाजसेवा है और वही सच्ची राजनीति भी आज लोग सिर्फ और सिर्फ होडिंग पर नजर आते हैं 

    समाज के लोग भी हर पैमाने पर अपना आकलन करती है ओर लोग भी जानते हैं कि कौन बरसाती मेढक है और कौन लोगों के हर सुख -दुख का साथी है! में विगत 10 वर्षों से वार्ड पार्षद हूँ और लगभग 15 सालों से समाजसेवा कर रही हूँ मेरी असली पूँजी यही है कुछ लोग होडिंग पर मिलेंगे दुकानदारी करते मिलेंगे ठीकेदारी करते मिलेंगे मगर में आपलोगों को सिर्फ और सिर्फ सेवा करती मिलूँगी मेरी यही पहचान है यही असली धन है पूँजी है!अब फैसला आपलोगों के हाथों में है मेरी मान-सम्मान आपके हाथों में है!में राजनीतिक में पैसों नही लोगों को बनाने और लोगों की सेवा करने आई हूँ!

  • महत्वाची बातमी ! आता घरबसल्या भरता येणार शेतीसंबंधीचे विविध कर





    महत्वाची बातमी ! आता घरबसल्या भरता येणार शेतीसंबंधीचे विविध कर | Hello Krushi































    error: Content is protected !!

  • हरनौत नगर पंचायत के गेट पर गड्ढा में आने जाने में हो रही है परेशानी।

    बिहार सरकार जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लगातार दावा करती रहती है कहीं दावे पूरे हुए तो कहीं कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। बता दें कि हरनौत प्रखंड के अधिकारियों की इस उदासीनता से अछूता नहीं रहा है। प्रखंड के कई मुख्य मार्ग सरकार के गड्ढे मुक्त करने के दावे को चिड़ा रहे हैं।

    हरनौत नगर पंचायत के गेट पर गड्ढा में आने जाने में हो रही है परेशानी।  हरनौत नगर पंचायत के गेट पर गड्ढा में आने जाने में हो रही है परेशानी।

    उन्हीं में से एक हरनौत प्रखंड के नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट के समीप रास्ता गड्ढा में तब्दील हो जाने से यात्री व जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरनौत फुटपाथ इस संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट के समीप गड्ढा हो जाने से वाहन समेत पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। यहां पर कई प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।कोई भी पदाधिकारी इसका निगरानी नहीं कर रहे हैं। हरनौत प्रखंड के पदाधिकारी तो जनता की बात सुनते ही नहीं है। नगर पंचायत के मुख्य गेट के समीप जो दृश्य देखने को मिल रहा है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अगर गड्ढे को ठीक नहीं कराया गया तो कोई भी बड़ी हादसा हो सकती है क्योंकि यहां पर वाहनों को आने जाने का सिलसिला जारी रहता है।

  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

    मनीष कुमार/ कटिहार

    नगर थाना कांड संख्या 443/ 22 में चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल नंबर BR39AA 7554 को पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए तकनीकी सर्विलांस की मदद से दुर्गा स्थान फील्ड से बरामद करते हुए कांड में शामिल दोनों अभियुक्त पटकन मंडल, उम्र 20 वर्ष, पिता -संजय मंडल, एवं अमरनाथ मंडल उर्फ लालू उम्र 18 वर्ष पिता हीरा मंडल, दोनों साकिन- बैठना, थाना- नगर को गिरफ्तार किया गया है

    वहीं नगर थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की पहचान करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दोनों ही गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही हैं। इस छापेमारी टीम में एसआई मुकेश कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार राय, एसआई सौरभ कुमार, पीएसआई कृष्णा कुमार एवं सशस्त्र बल एवं टाइगर मोबाइल मौजूद थे।